उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घंटाघर की सुंदरता में लगे चार चांद, 13 नवंबर को मेयर गामा करेंगे लोकार्पण - देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा

घंटाघर को दून का दिल कहा जाता है. इसीलिए यहां पिछले काफी समय से सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है, जो अब लगभग पूरा हो चुका है.

dehradun
घंटाघर

By

Published : Nov 8, 2020, 10:12 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर में किए सौंदर्यीकरण का मेयर सुनील उनियाल गामा लोकार्पण करेंगे. पहले राज्य स्थापना दिवस के दिन यानी 9 नवंबर को इन सभी कार्यों का लोकार्पण किया जाना था, लेकिन कुछ काम शेष रह जाने के चलते अब लोकार्पण की तिथि को बदल दिया गया है.

नगर निगम देहरादून की तरफ से घंटाघर के सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. जिसके तहत घंटाघर पर रंग बिरंगी फोकस लाइटें लगाई गई हैं. इसके अलावा घंटाघर के चारों ओर ग्रीन स्पेस तैयार करने के साथ ही फाउंटेन भी लगाया गया है, जो ऐतिहासिक घंटाघर की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करेगा.

पढ़ें-स्थापना दिवस: CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, गिनाई उपलब्धियां

गौरतलब है कि घंटाघर के सौंदर्यीकरण के कार्य में नगर निगम को ओएनजीसी ने भी अपना सहयोग दिया है. इन सभी सौंदर्यीकरण से जुड़े कामों को पूरा करने में लगभग 70 लाख रुपए खर्चा आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details