देहरादून: राजधानी देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर में किए सौंदर्यीकरण का मेयर सुनील उनियाल गामा लोकार्पण करेंगे. पहले राज्य स्थापना दिवस के दिन यानी 9 नवंबर को इन सभी कार्यों का लोकार्पण किया जाना था, लेकिन कुछ काम शेष रह जाने के चलते अब लोकार्पण की तिथि को बदल दिया गया है.
नगर निगम देहरादून की तरफ से घंटाघर के सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. जिसके तहत घंटाघर पर रंग बिरंगी फोकस लाइटें लगाई गई हैं. इसके अलावा घंटाघर के चारों ओर ग्रीन स्पेस तैयार करने के साथ ही फाउंटेन भी लगाया गया है, जो ऐतिहासिक घंटाघर की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करेगा.