उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून मेयर ने किया पलटन बाजार का निरीक्षण, दुकानदारों को दी ये चेतावनी - पलटन बाजार का किया निरीक्षण

देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने शुक्रवार को पार्षदों के साथ पलटन बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त चेतावनी भी दी.

देहरादून

By

Published : Oct 18, 2019, 11:39 PM IST

देहरादून:त्योहारी सीजन के चलते शुक्रवार को देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने पार्षदों के साथ पलटन बाजार का दौरा किया. मेयर के बाजार में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दुकानदार अपना समान समेटते नजर आये.

मेयर ने किया पलटन बाजार का निरीक्षण.

निरीक्षण के दौरान मेयर ने सभी दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि अगर किसी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दुकानदारों को पॉलीथिन बैन को लेकर जागरुक भी किया.

पढ़ें- IIM काशीपुर में होने जा रहा है स्टार्टअप एक्सो, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत भी करेंगे शिरकत

दरअसल, त्योहारी सीजन में के चलते बाजारों में पूरी तरह से रौनक देखी जा रही है. भारी संख्या में लोग सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details