उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती - Dehradun Mayor Corona Positive

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. दो दिन पहले तक देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करा रहे मेयर को भी संक्रमण हो गया है.

dehradun-mayor-sunil-uniyal-gama
मेयर सुनील उनियाल गामा

By

Published : May 5, 2021, 1:12 PM IST

देहरादून:राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों के बाद अब देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा भी कोविड संक्रमित हो गए हैं. सुनील उनियाल गामा द्वारा प्रारंभिक लक्षण देखने पर अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया गया. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर की सलाह पर मेयर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. साथ ही मेयर सुनील उनियाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपील की है कि कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आने वाले सभी जनों से निवेदन है कि कृपया अपना टेस्ट करवा लें.

सुनील उनियाल गामा हुए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. वहीं 2 दिन पहले तक मेयर स्वयं स्टाफ के साथ सैनिटाइजेशन करते हुए दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के कुछ जिलों में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना है बेकाबू


मेयर सुनील उनियाल गामा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है, कि प्रारंभिक लक्षण देखने के बाद आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. साथ ही कहा कि फिलहाल स्वस्थ हूं. आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से जन सेवा के कार्यों में बहुत शीघ्र वापस आऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details