उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण: शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे देहरादून के बाजार, निरंजनपुर मंडी भी बंद - देहरादून शहर बंद

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे पहले नैनीताल जिले में कोरोना के केस ज्यादा पाए जा रहे थे, लेकिन अब देहरादून आगे निकल गया है. जिसे देखते हुए देहरादून शहर के बाजार को शनिवार और रविवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जबकि, निरंजनपुर मंडी के कोरोना का गढ़ बनने के बाद बंद कर दिया गया है.

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Jun 4, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:42 AM IST

देहरादूनःराजधानी देहरादून में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने हफ्ते के दो दिन यानि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, निरंजनपुर मंडी को भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. जबकि, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में कोरोना के ताजा हालतों पर विचार विमर्श किया. कोरोना वायरस के लिहाज से सबसे ज्यादा जोखिम में इस वक्त देहरादून जिला है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की और शनिवार व रविवार को देहरादून के बाजार को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए.

जानकारी देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,145 पहुंची, आज मिले 60 नए मामले

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारी अब आदेशों का इंतजार न करें. अब स्पष्ट रूप से शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेगा. जबकि, इन दो दिनों में पूरे बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने कहा कि निरंजनपुर मंडी से पूरे शहर में वायरस फैलने का खतरा है. जिसे देखते हुए निरंजनपुर मंडी को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से बंद रखा जाए और इसके लिए जिलाधिकारी को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

शनिवार और रविवार को बंद रहेगा देहरादून बाजार.

वहीं, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. पिछली बार की तरह इस बार यह सुनने में नहीं आना चाहिए कि आदेश नहीं मिले हैं. आदेशों को आने में भले ही समय लगे, लेकिन जिले के अधिकारी मौखिक रूप से दिए गए इस आदेश का पालन करें.

Last Updated : Jun 5, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details