देहरादून:देशभर में मकर संक्रांति की धूम है. ऐसे में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मंकर संक्रांति को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मकर संक्रांति में शगुन के तौर पर पूजा के बाद खाने में परोसे जाने वाली रेवड़ी, गजक, तिल के लड्डू, मुरमुरे, चुड़े की लोग बाजारों में खूब खरीददारी करते हुए दिखे.
देहरादून की सबसे पुरानी मंडी मोती बाजार में गजक, रेवड़ी, तिल के लड्डू जैसे व्यंजनों से रौनक बढ़ी हुई है. यहां दुकानदारों में त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया. खरीददारों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. वहीं मकर संक्रांति और खिचड़ी नाम से पहचान वाले इस खास त्योहार को लेकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से चली आ रही संस्कृति से जुड़ी परंपरा के बारे में बताया.