उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का एक अप्रैल से होगा आगाज, प्रसून जोशी और इम्तियाज अली समेत जुटेंगे कई दिग्गज - Uttarakhand Literature Festival

देहरादून में तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का एक अप्रैल से आगाज होने जा रहा है, जिसमें इम्तियाज अली, प्रसून जोशी सहित देश के तमाम दिग्गज जुटेंगे. इस बार लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है.

Dehradun Literature Festival
देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल

By

Published : Mar 28, 2022, 1:56 PM IST

देहरादून:तीन दिवसीय देहरादून वार्षिक लिटरेचर फेस्टिवल का चौथा संस्करण 1 से 3 अप्रैल के बीच हयात रिजेंसी और द दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैंपस, देहरादून में आयोजित होने जा रहा है. कोई भी देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल की वेबसाइट www.dehradunliteraturefestival.com पर जाकर रजिस्टर कर सकता है और फेस्टिवल का हिस्सा बन सकता है.

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक समरांत विरमानी ने बताया कि जब से हमने देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल की शुरूआत की है, हमारा मूल उद्देश्य सभी के बीच और खासकर युवा पीढ़ी में पढ़ने की आदत पैदा करना, समान विचारधारा वाले लोगों को एक ही छत के नीचे एकत्रित करना है. इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए हम इस देश के सबसे पसंदीदा देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल को एक बार फिर से आयोजित करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

उन्होंने आगे कहा, इच्छुक लोगों को लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हम ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा लाये हैं. कोई भी देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल की वेबसाइट www.dehradunliteraturefestival.com पर जाकर रजिस्टर कर सकता है और फेस्टिवल का हिस्सा बन सकता है.
पढ़ें- बढ़ती महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिश

डीएलएफ देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित सबसे विशिष्ट वार्षिक साहित्य उत्सव है. पिछले चार वर्षों में इस फेस्टिवल में दुनिया भर के बेहतरीन पैनलिस्ट ने हिस्सा लिया है, जिनमें सद्गुरु, मां आनंद शीला, रस्किन बांड और बरखा दत्त शामिल हैं. देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल भाग लेने वाले साहित्य प्रेमियों को कई अवसर प्रदान करता है, जैसे कि प्रसिद्ध लेखकों और मशहूर हस्तियों से मिलना व अभिवादन और पुस्तक पर हस्ताक्षर, पुस्तकों, पेंटिंग, कैरिकेचर, और हस्तनिर्मित शिल्प की प्रदर्शनियां, वाद-विवाद और लेखकों और वक्ताओं के बीच पैनल चर्चा और युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए नवोदित लेखकों के लिए कार्यशालाएं होंगी.

इस साल के देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (Dehradun Literature Festival) में तुषार कपूर, सोनू निगम, मालिनी अवस्थी, प्रीति शेनॉय, इम्तियाज अली, ताहिरा कश्यप, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, प्रलाद कक्कड़, पीयूष पांडे, जोनाथन गिल हैरिस, इयान कार्डोजो, जसबीर जस्सी, मिली अश्वर्या, माधवी मेनन, सईद नकवी, अक्षत गुप्ता, ऋचा द्विवेदी, वासु एडा, मिनी भारद्वाज, विश्वास परचुरे, दीपम चटर्जी, किरण मनराल, सुभाष गर्ग, नयनिका महतानी, और कई अन्य प्रमुख लेखक व प्रसिद्ध पैनलिस्ट शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details