देहरादून: कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव को लेकर जहां लॉकडाउन के दौरान अधिकांश लोग घरों में कैद हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस संकट की घड़ी में कोरोना से निजात पाने की लड़ाई में घर से ही जनसेवा कर अपना सहयोग दे रहे हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर के सहारनपुर चौक इलाके की अर्शिता शर्मा अपने दो बच्चों और पति के सहयोग से इन दिनों घर पर ही मास्क बनाकर उसे निशुल्क बांटकर समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभा रही हैं.
कोरोना से बचाव को लेकर प्रथम दृष्टया सबसे महत्वपूर्ण रूप में काम आने वाले मास्क को अर्शिता पिछले 8 दिनों से अपने घर पर ही कॉटन, कैरी बैग और सिलाई-कढ़ाई में अतिरिक्त बचने वाले सूती कपड़ों से बना रही हैं. अभी तक 300 से अधिक मास्क बनाकर अर्शिता इन्हें अपने आस-पास के क्षेत्रों में निशुल्क बांट चुकी हैं.
इस संकट में कुछ न कुछ सहयोग करना जरूरी
ईटीवी भारत को जब कोरोना की लड़ाई में सहयोग करने वाली अर्शिता के इस सराहनीय सहयोग के बारे में पता चलने पर ईटीवी भारत ने यह जानने का प्रयास किया कि उनको कैसे इस कार्य को करने की प्रेरणा मिली. अर्शिता ने बताया कि लॉकडाउन के काफी दिन गुजरने के बाद जब उनको यह विचार आया कि कैसे हम घर बैठकर देशव्यापी इस मुहिम में अपना योगदान कर सकते हैं तो उन्हें कहीं से पता चला कि मास्क की बाजार में काफी शॉर्टेज (किल्लत) चल रही है. यही सोचकर उन्होंने घर पर ही मास्क बनाना शुरू कर दिया.