उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0ः दून में बेहतर व्यापार की आस में खुले ज्वैलरी शॉप, पर निराश ही घर लौटे व्यापारी - Jewelery Shops

केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत लॉकडाउन फेज 3.0 में अब गैरजरूरी सामानों की दुकानों को भी खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. जिसमें ज्वैलरी शॉप्स भी शामिल हैं.

Dehradun
दून में खुली ज्वेलरी शॉप

By

Published : May 7, 2020, 4:34 PM IST

Updated : May 8, 2020, 11:31 AM IST

देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत लॉकडाउन फेज 3.0 में अब गैरजरूरी सामानों की दुकानों को भी खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. जिसमें ज्वैलरी शॉप्स भी शामिल हैं. स्थिति कुछ यह है कि राजधानी में ज्वैलरी शॉप्स खुल तो चुकी हैं. लेकिन अभी भी ज्वैलरी की दुकानों से ग्राहक नदारद नजर आ रहे हैं.

ज्वैलरी शॉप्स पर नहीं आ रहे ग्राहक.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी ज्वैलरी शॉप्स को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, ऐसे में आज दूसरा दिन है जब शहर की सभी ज्वैलरी शॉप खुली नजर आई, लेकिन आम दिनों के मुकाबले आज इन दुकानों पर सिर्फ सन्नाटा ही पसरा नजर आया.

पढ़े-11 मई को खुलेंगे भगवान मद्महेश्वर के कपाट, श्रद्धालुओं को है गाइडलाइन का इंतजार

वहीं, ईटीवी भारत ने जब कुछ स्थानीय सर्राफा व्यापारियों से उनका हाल जाना तो उनका कहना था कि कोरोना महामारी के चलते जारी पूर्ण लॉकडाउन के बीच शहर के प्रत्येक सर्राफा व्यापारी को भारी नुकसान हुआ है, ऐसे में अब जब दोबारा उनकी दुकानें खुलने लगी हैं तो उन्हें उम्मीद थी कि शायद अब लोग सोना चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी करने पहुचेंगे, लेकिन कोरोना महामारी का भय लोगों में कुछ इस कदर है कि अभी भी लोग अपनी सुरक्षा के मद्देनजर घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और उनकी दुकानें ग्राहकों की राह देख रही हैं.

पढ़े-शराब की दुकान बंद कराने को लेकर दो पक्षों में हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दें, बीते 1 महीने में सोने और चांदी के दामों में कुछ हल्की गिरावट भी देखने को मिली है. वर्तमान में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 47 हजार है. वहीं, चांदी की प्रति किलो कीमत 43 हज़ार रुपए चल रही है, बावजूद लोग सोने और चांदी की खरीदारी में रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक, उन्हें लगता नहीं कि जल्द ही ग्राहक उनकी दुकानों की ओर रुख करेंगे. उनके व्यापार पटरी पर आने में 3 से 4 महीने तो लग ही जाएंगे.

Last Updated : May 8, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details