देहरादून: कमर्शियल हाउस टैक्स ना जमा करने को लेकर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल प्रबंधन पर 1 करोड़ 12 लाख रुपए का कर लगाया था. जिसको लेकर आज प्रबंधन ने 58 लाख रुपए जमा कर दिए हैं. जबकि शेष राशि मार्च तक जमा करने की बात कही है. आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल प्रबंधन पर 2016 से मार्च 2021 तक कमर्शियल हाउस टैक्स लगाया गया है. वहीं, निगम ने शेष धनराशि जमा नहीं करने पर कानून कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें:चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान
शहर के सभी 100 वार्डों में व्यवसायिक भवनों से हाउस टैक्स वसूला जा रहा है. जिसके चलते पिछले दिनों से लगातार 150 सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को व्यवसायिक भवन कर नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है. उप नगर आयुक्त सोनिया पंत ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल प्रबंधन को एक करोड़ 12 लाख रुपए का नोटिस भेजा था. साथ ही प्रबंधन से तत्काल टैक्स जमा करने को कहा था, जिसके बाद आज आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल ने 58 लाख रुपए जमा कराये हैं और शेष टैक्स 31 मार्च तक जमा करना होगा.
उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा 15 फरवरी तक जमा करने पर 20 प्रतिशत की छूट टैक्स पर दी जा रही है. अगर आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल प्रबंधन 15 फरवरी तक टैक्स जमा करा देते हैं, उन्हें 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी.