उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच देहरादून के लिए राहत भरी खबर, रेड जोन से हटाकर ऑरेंज जोन किया घोषित - लॉकडाउन के दौरान केंद्र के दिशानिर्देश

देशभर में फैली कोरोना महारमारी के बीच राजधानी देहरादून के लिए राहत भरी खबर आयी है. राजधानी देहरादून को रेड जोन से हटाकर ऑरेंज जोन में रखा गया है.

Dehradun DM Ashish Srivastava
देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव.

By

Published : May 1, 2020, 6:41 PM IST

देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. इस बीच राजधानी देहरादून के लिए राहत भरी खबर आयी है. भारत सरकार की तरफ से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार अब देहरादून जनपद को रेड जोन से हटाकर ऑरेंज जोन घोषित किया गया है.

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और परीक्षणों के हिसाब से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले जिलों की नई सूची तैयार की है.

पढ़ें:लॉकडाउन ने तोड़ी उत्तराखंड की 'रीढ़', हजारों लोगों पर रोजी-रोटी का संकट गहराया

देहरादून जिले में इस वक्त सिर्फ 12 पॉजिटिव मरीज हैं, जिसकी वजह से केंद्र सरकार की तरफ राजधानी देहरादून में रेड जोन हटाकर ऑरेंज जोन घोषित किया गया है.

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र की नई गाइडलाइन के हिसाब से देहरादून को रेड जॉन से हटाकर ऑरेंज जॉन में कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देहरादून जनपद में इस वक्त कुल 12 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. जिसकी वजह से केंद्र सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details