उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून-इंदौर व देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की जल्द मिल सकती है अनुमति - यात्रियों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

देहरादून-इंदौर और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन न होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं इन दोनों ट्रेनों का संचालन जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है.

train
ट्रेनों के संचालन की नहीं मिली अनुमति

By

Published : Jul 12, 2021, 9:07 AM IST

देहरादून: मार्च 2020 से अब तक देहरादून-इंदौर और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. इन दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए मंडल मुख्यालय और उत्तर रेलवे की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अभी तक इन ट्रेनों के संचालन की अनुमति नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बार इन ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिल जाएगी. जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल सके.

बता दें कि, पिछले साल कोरोना के बाद स्थिति सामान्य हुई और उसके बाद दूसरी लहर आई और अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य भी हो गई है. लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले साल मार्च से अब तक इन दोनों ट्रेनों के संचालन की अनुमति नहीं मिली है. जिससे देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भी उठी उत्तराखंड भू-कानून की आवाज, शिमला गढ़वाल सभा भेजेगी सुझाव

ऐसे में इन ट्रेनों का संचालन न होने से नई दिल्ली, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इंदौर और उज्जैन जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर जल्द इन ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिलती है तो लोगों का सफर आसान होगा.

वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में भी कई ट्रेनों का संचालन बंद किया गया, लेकिन जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती जा रही है, वैसे-वैसे रेलवे बोर्ड ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं से मिशन-2022 का समीकरण साधेगी BJP, हरदा बने बड़ी वजह

वहीं, देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम ने बताया कि देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. इन दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए मंडल मुख्यालय और उत्तर रेलवे की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद की जा रही कि जल्द इन ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिल जाएगी. इन दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details