उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी आदेश के बाद भी नहीं पहुंचा सर्कुलर, बंद रहा इंदिरा मार्केट

चौथे चरण का लॉकडाउन चल रहा है. इसमें राज्य सरकार ने नियमानुसार सभी दुकानों को खोलने का आदेश दिया है. वहीं देहरादून की इंदिरा मार्केट तक सर्कुलर न पहुंचने के चलते आज भी दुकानें बंद नजर आईं.

dehradun news
आदेश के बाद भी बंद रहीं दुकानें.

By

Published : May 20, 2020, 3:56 PM IST

देहरादून: कोरोना की रोकथाम को लेकर चौथे चरण का लॉकडाउन शुरू हो गया है. इसमें राज्य सरकार ने नियमानुसार सभी दुकानों को खोलने का आदेश दिया है. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी.

वहीं बात करें अगर देहरादून की तो यहां के इंदिरा बाजार तक सर्कुलर अभी नहीं पहुंचा है. इसके चलते बुधवार को भी बाजार बंद ही नजर आया. बाजार में इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली नजर आईं. गौर हो कि देहरादून में ट्रेंड और फैशन के नाम पर सबसे मशहूर बाजार इंदिरा मार्केट में आज भी ताला लटका देखने को मिला.

यह भी पढ़ें:बुजुर्ग की हत्या का मामला, मसूरी पुलिस तफ्तीश में जुटी

सोमवार को चौथे चरण के लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही राज्य सरकार ने सभी जोन में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी थी. इसके लिए मंगलवार देर रात आदेश जारी कर दिए गए थे. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से बाजार में सर्कुलर जारी नहीं हुआ. इसकी वजह से आज भी बाजारों में दुकानों पर ताला लटका रहा.

सुनसान मार्केट में मौजूद कुछ व्यापारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था का कोई सर्कुलर उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जानकारी होने पर लोग इस नई व्यवस्था के अनुसार एक बार फिर से मार्केट खोलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details