उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMA के बैंड की धुनें छोड़ती हैं अपनी गहरी छाप, हर दिल में जगा उठता है देशभक्ति का जज्बा

IMA के कैडेट्स बैंड की धुन पर कदमताल कर बनते हैं सेना के अधिकारी. दिलों में देश सेवा का भाव जगाता है बैंड.

देश सेवा का जज्बा जागाती IMA के बैंड की धुन.

By

Published : Jun 8, 2019, 7:19 PM IST

देहरादून:सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तां हमारा... कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा.. जैसे कई देशभक्ति गीतों की धुनों में आज कदमताल करते हुए जेंटलमैन कैडेट्स सेनाओं में अफसर बन गए हैं. भारतीय सैन्य अकादमी के गौरवमयी 87 सालों में हुए हर पासिंग आउट परेड में इन म्यूजिकल बैंड की धुनों की काफी अहम भूमिका होती है.

IMA के बैंड की धुनें हर दिल में छोड़ती हैं गहरी छाप.

चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए अंतिम पग पार कर सेना में अफसर बने 459 जेंटलमैन कैडेट्स के दिलों में ये देश भक्ति धुन काफी गहरी छाप छोड़ते हैं. POP के दौरान रोम-रोम में देश सेवा का जज्बा भरने वाले ये धुन ही हैं जो पासआउट कैडेट्स के जहन में ताउम्र रहती हैं. यहीं धुने इन नौजवान अफसरों को देश के लिए जान न्योछावर करने की प्ररेणा भी देती हैं. पासिंग आउट परेड के साक्षी बनने पहुंचे लोगों के जहन में भी ये संगीतमय बैंड देश सेवा का भाव भर देते हैं. परेड के दौरान इन धुनों को सुनने वाले हर किसी का रोम-रोम प्रफुल्लित हो उठता है.

पढ़ें-पिथौरागढ़: 'प्रकाश' के अंतिम दर्शन करने दिल्ली से पहुंचे दिग्गज, रामेश्वर घाट पर होगी अंतेष्टि

POP सेरेमनी के दौरान बजने वाले ये बैंड दरअसल नये पास आउट अधिकारियों को शुभकामनाएं देने के लिए बजाये जाते हैं. साथ ही पास आउट होने वाले कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी (परिजनों द्वारा कंधों पर स्टार लगाने वाला कार्यक्रम) में अधिकारी बनने वाले नए अफसरों को देश भक्ति से लवरेज धुन बजाकर विदा किया जाता. यह पिछले 87 सालों से आईएमए पासिंग आउट परेड के दौरान चली आ रही है.

बैंड के बिना परेड अधूरी: बैंड मास्टर
आईएमए पासिंग आउट परेड में इस्तेमाल होने वाले सेना के बैंड टीम में 30 सदस्य होते हैं. अलग-अलग धुनों को बजाकर इनकी टीम देशभक्ति का जज्बा हर किसी में जगाते हैं. ईटीवी भारत को आईएमए पासिंग आउट परेड के ऐतिहासिक बैंड के मास्टर श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि बैंड हर सेना का प्रमुख हिस्सा होता है. इसी वजह से आईएमए की पासिंग आउट परेड भी इस बैंड के बिना अधूरी है.

पढ़ें-IMA POP: देश की आन, बान और शान की 'शान' बढ़ाएंगे 382 युवा जांबाज

उन्होंने बताया कि जेंटलमैन कैडेट्स देश सेवा भक्ति की धुन में देश सेवा से सराबोर होकर अपने बेमिसाल प्रदर्शन को पेश करते हैं. अधिकारी का तमगा कंधों पर लगाने वाले पीपिंग सेरेमनी में भी यही संगीतमय बैंड सेना के शौर्य और पराक्रम की याद दिलाता है. देश भक्ति के धुनों से नए अधिकारियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details