उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल से निकाले गए 'कोरोना वॉरियर्स', चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर किया प्रदर्शन

कोरोना काल में अधिग्रहित किये गये होटल्स में रह रहे दून अस्पतालकर्मियों को होटल मालिकों ने कमरे खाली करने को कह दिया है. जिसके बाद से ही ये कोरोना वॉरियर्स नाराज हैं.

corona-warriors-fired-from-hotels-in-dehradun
कोराकाल में अधिग्रहित होटल्स से निकाले गये दून अस्पताल के 'कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Oct 7, 2020, 7:02 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में दून मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहे नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को राजधानी के अलग-अलग होटलों में रुकवाया गया था. जिनमें द्रोण, सिटी पैलेस, शुभम, भगत और पैसफिक होटल के मालिकों ने उनके यहां रह रहे कोरोना वॉरियर्स को कमरे खाली करने को कहा है. जिससे नाराज होकर अस्पताल के सभी स्टाफ कर्मियों ने दून मेडिकल कॉलेज में धरना देकर नाराजगी व्यक्त की है.

बता दें कोरोना काल में दून अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं नर्सिंग स्टाफ, हाउसकीपिंग, जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को होटल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद से ही इन सबसे सामने समस्याएं खड़ी हो गई हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे इन कर्मचारियों को दून के अलग-अलग होटल्स में रखा जा रहा था. जिनमें से द्रोण ,सिटी पैलेस,शुभम, भगत, पैसफिक होटल ने इन्हें कमरे खाली करने के निर्देश हैं.

कोराकाल में अधिग्रहित होटल्स से निकाले गये दून अस्पताल के 'कोरोना वॉरियर्स'

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपित संयुक्त निदेशक के खिलाफ आरोप पत्र जारी

सबसे बड़ी समस्या ये है कि इस दौर में इन कोरोना वॉरियर्स का साथ उनके मकान मालिक भी नहीं दे रहे हैं. ऐसे में उनके सामने होटल ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ था, लेकिन होटल खाली किए जाने के बाद उनके सामने समस्याएं खड़ी हो गई हैं. स्टाफ कर्मियों ने दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक को भी पत्र लिखकर मांग की है कि जब तक व्यवस्था न हो जाए तब तक सभी कर्मचारियों को सीएल दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details