देहरादूनः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1 जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा. इसके तहत उन सभी किशोरों को टीका लगाया जाएगा जिनका जन्म वर्ष 2007 में या 2007 से पहले हुआ है.
3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के आयु के किशोरों को टीका लगवाने के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा. वहीं, स्कूल आई कार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही इस आयु वर्ग के किशोरों को टीका उनके विद्यालय में लगाया जाएगा. वहीं, जो किशोर विद्यालय नहीं आ सकते हैं, वो जिले के टीकाकरण केंद्रों पर जाकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए बाकायदा Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करके स्लॉट बुक किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने विदेशी नागरिकता वाले किशोरों को भी टीकाकरण में राहत दी है.