उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर देहरादून का स्वास्थ्य विभाग सतर्क, तैनात रहेंगे डॉक्टर - hospital emergency

दीपावली के त्यौहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. आतिशबाजी के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो उससे निपटने के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के कर्मचारी तैयार रहेंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को इमरजेंसी के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Dehradun
दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : Oct 21, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 8:15 AM IST

देहरादून:दीपावली के त्योहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) ने कमर कस ली है. आतिशबाजी के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो उससे निपटने के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) के कर्मचारी तैयार रहेंगे. इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि दीवाली पर अक्सर पटाखों से झुलसने और सड़क दुर्घटनाओं के मामले आते रहते हैं. इससे निपटने के लिए अस्पतालों को पहले से ही तैयारियां करनी पड़ती हैं. आतिशबाजी से झुलसे लोगों को समय पर पर्याप्त इलाज मिल सके, इसके लिए दून अस्पताल ने भी कमर कस ली है. इसके साथ ही अस्पताल के सर्जरी विभाग को अलर्ट किया गया है और कहा गया है कि बर्न के केसेज के लिए अलग से बाहर रखा जाए. इसके अलावा अस्पताल की इमरजेंसी (hospital emergency) के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी सक्रिय रहने को कहा गया है. अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक प्रशासन डॉक्टर एनएस खत्री ने कहा कि दीपावली में इमरजेंसी की सूरत में खुद अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स मरीजों को देखेंगे.

दीपावली को लेकर देहरादून का स्वास्थ्य विभाग सतर्क
पढ़ें- डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों को CM धामी का दिवाली गिफ्ट, आंगनबाड़ी वर्करों को भी सौगात

उन्होंने बताया कि यदि किसी केस में बर्न इंजरी बेहद ज्यादा है तो उन्हें उपचार देने के बाद कोरोनेशन अस्पताल के बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. बता दें कि दीपावली में दून अस्पताल इमरजेंसी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ (paramedical staff) की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है. दरअसल दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के दौरान झुलसने के केस ज्यादा आते हैं, जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में दून अस्पताल के अधिकारियों ने भी लोगों से सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details