मसूरीःदेहरादून स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति ने मसूरी में घर-घर जाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कर दी है. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने की. उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन पोलियो लौट सकता है. इसलिए बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना अति आवश्यक है. इससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है.
मसूरी में पल्स पोलिया अभियान की शुरुआत की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर 5 साल और उससे छोटे बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जा रही है. मसूरी कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति देहरादून द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्र में जाकर 5 साल और उससे छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का काम कर रहे हैं. वहीं, अगल एक हफ्ते तक स्वास्थ्य विभाग की 18 टीम घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगे.
उन्होंने कहा कि मसूरी क्षेत्र में 4500 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि देहरादून के समस्त अभिभावक अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं. कोरोना महामारी के संवेदनशील दौर में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि घर-घर पोलियो की खुराक पिलाते समय स्वास्थ्य कर्मी व अभिभावक कोविड से सुरक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें.