उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

India Smart City Award 2020: देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में मिला सम्मान

देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में सम्मानित किया गया. इसमें बेस्ट स्मार्ट सिटी और वाॅटर प्रोजेक्ट अवार्ड शामिल है.

India Smart City Award
India Smart City Award

By

Published : Jun 26, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 11:03 AM IST

देहरादून:केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से पिछले साल देश के सभी 100 स्मार्ट शहरों के लिए इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 के लिए आवेदन मांगे गये थे. जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में सम्मानित किया गया. इसमें बेस्ट स्मार्ट सिटी और वाॅटर प्रोजेक्ट अवार्ड शामिल है.

बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड-

बता दें कि, बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड इस मापदंड पर आधारित था कि सभी स्मार्ट सिटी अपनी सभी परियोजनाओं पर किस प्रकार कार्य कर रही हैं. इसके अंतर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी को परियोजनाओं पर सबसे तेजी से कार्य करने के लिए बेस्ट स्मार्ट सिटी चुना गया.

वाॅटर प्रोजेक्ट अवार्ड-

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को यह अवार्ड पानी की उपलब्धता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिया गया है. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत पेयजल की उपलब्धता और घरों तक साफ पेयजल मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसके तहत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से विभिन्न पेयजल संबंधित परियोजनाओं में पेयजल स्काडा परियोजना, पेयजल संवर्धन परियोजना, वाॅटर एटीएम परियोजना, स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना जैसी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें:पेयजल लाइन बिछाने में अनियमितता का आरोप, गहरा सकता है पानी का संकट

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के पुरुस्कार प्राप्त होने से हमारी टीम का उत्साहवर्धन होता है. इससे टीम को परियोजना में और अधिक सुदृढ़ता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड स्मार्ट सिटी मिशन में प्रत्येक स्तर पर शीर्ष पर रहे.

Last Updated : Jun 26, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details