उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ से पहले पूरा हो जाएगा देहरादून-हरिद्वार हाईवे का काम - बीच लच्छीवाला ओवरब्रिज

देहरादून-हरिद्वार के बीच चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का कार्य हरिद्वार महाकुंभ 2021 से पहले होने की उम्मीद है. जिससे लोगों का सफर आसान होगा.

dehradun haridwar National Highway
देहरादून-हरिद्वार हाईवे

By

Published : Nov 18, 2020, 8:01 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में अगले साल होने जा रहे कुंभ मेले से पहले देहरादून-हरिद्वार के बीच चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल सभी कार्य अंतिम चरण में हैं. ऐसे में संभवतः दिसंबर माह के अंत तक राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए देहरादून से हरिद्वार तक का सफर काफी आसान हो जाएगा.

गौरतलब है कि वर्तमान में देहरादून-हरिद्वार के बीच लच्छीवाला ओवरब्रिज से आर्यनगर भानियावाला को निकलने वाले बाईपास मार्ग के अंतिम चरण का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है. अब उम्मीद की जा रही है की दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह तक इस कार्य को पूरा कर इस बाईपास मार्ग पर वाहन दौड़ने लगेंगे.

बता दें, लच्छीवाला ओवरब्रिज से आर्यनगर भानियावाला को निकलने वाले बाईपास मार्ग के तैयार होने से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी. इसके तैयार होने से आने वाले समय में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को डोईवाला मुख्य शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा, जिससे जाम से तो निजात मिलेगी साथ ही समय भी बचेगा.

इसके अलावा देहरादून और डोईवाला के बीच इस राजमार्ग में टोल प्लाजा भी तैयार किया जा रहा है. इस टोल प्लाजा का कार्य भी अंतिम चरण में है. वर्तमान में इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ ही साइन बोर्ड लगाने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में यह टोल प्लाजा भी दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह या फिर दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को वातायान अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान, 21 नवंबर को मिलेगा अवॉर्ड

वहीं, दूसरी तरफ मियावाला से लेकर रायवाला मुख्य हाईवे पर भी ओवरब्रिज निर्माण का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यह कार्य भी फिलहाल 70 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है, ऐसे में इस कार्य को भी अंतिम रूप देते हुए दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि लगभग 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद देहरादून और हरिद्वार के बीच इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग में देहरादून से लेकर लाल तप्पड़ के बीच हुए सभी निर्माण कार्यों में लगभग 3.15 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details