उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रियों को GMVN देने जा रहा ये खास सुविधा, शिकायत भी करा सकेंगे दर्ज

चारधाम को लेकर जहां सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं बर्फबारी होने के कारण GMVN के गेस्ट हाउस को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन, GMVN ने यात्रा से पहले सभी गेस्ट हाउस सही करवा दिए हैं. साथ ही पिछले साल GMVN की तरफ से रुकने की व्यवस्था 1800 लोगों की थी, लेकिन इस बार 1600 लोगों की ही व्यवस्था है.

By

Published : Apr 23, 2019, 10:02 PM IST

जानकारी देतीं GMVN की एमडी ईवा आशीष.

देहरादून: एक ओर जहां चारधाम को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है. वहीं, इस बार बड़े पैमाने पर हुई बर्फबारी से केदारनाथ और बदरीनाथ में विकास निगम की संपत्तियों को खासा नुकसान हुआ है. इसके साथ ही इस बार गढ़वाल मंडल विकास निगम एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. गढ़वाल मंडल विकास निगम कॉल सेंटर की सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसका कंट्रोलरूम देहरादून में रहेगा.

चारधाम को लेकर जहां सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं बर्फबारी होने के कारण GMVN के गेस्ट हाउस को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन, GMVN ने यात्रा से पहले सभी गेस्ट हाउस सही करवा दिए हैं. साथ ही पिछले साल GMVN की तरफ से रुकने की व्यवस्था 1800 लोगों की थी, लेकिन इस बार 1600 लोगों की ही व्यवस्था है.

जानकारी देतीं GMVN की एमडी ईवा आशीष.

वहीं, इस बार GMVN कॉल सेंटर की भी सुविधा देने जा रहा है. साथ ही चार धाम यात्रा के लिए कोई भी यात्री आएगा तो उसको सबसे पहले GMVN की तरफ में कॉल सेंटर की जरिए फोन आएगा. किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर कॉल सेंटर में फोन करने के लिए कहा जाएगा. इसका कन्ट्रोल देहरादून में होगा.

GMVN की एमडी ईवा आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों चारधाम व्यवस्था के लिए विभागों की समीक्षा बैठक में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. GMVN यात्रियों के रहने, खाने की व्यवस्था को हम पुख्ता करने की पूरी कोशिश कर रहे है. केदारनाथ में बर्फबारी के कारण बहुत अधिक क्षति हुई है, जिसके सुधार की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details