देहरादून: एक ओर जहां चारधाम को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है. वहीं, इस बार बड़े पैमाने पर हुई बर्फबारी से केदारनाथ और बदरीनाथ में विकास निगम की संपत्तियों को खासा नुकसान हुआ है. इसके साथ ही इस बार गढ़वाल मंडल विकास निगम एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. गढ़वाल मंडल विकास निगम कॉल सेंटर की सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसका कंट्रोलरूम देहरादून में रहेगा.
चारधाम को लेकर जहां सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं बर्फबारी होने के कारण GMVN के गेस्ट हाउस को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन, GMVN ने यात्रा से पहले सभी गेस्ट हाउस सही करवा दिए हैं. साथ ही पिछले साल GMVN की तरफ से रुकने की व्यवस्था 1800 लोगों की थी, लेकिन इस बार 1600 लोगों की ही व्यवस्था है.