उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: फॉरेस्ट अधिकारी का हत्यारोपी राजस्थान से गिरफ्तार, 25 हजार का रखा था इनाम - Forest officer murdered in Dehradun

देहरादून में फॉरेस्ट अधिकारी की हत्यारोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर के रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी का नाम राहुल है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.

Forest officer's killer in Dehradun arrested from Rajasthan
देहरादून में फॉरेस्ट अधिकारी की हत्यारोपी राजस्थान से गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2022, 7:04 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र में पिछले दिनों रिटायर्ड फॉरेस्ट अधिकारी की हत्या कर फरार अपराधी को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर के रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी का नाम राहुल है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, देहरादून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान राजस्थान के भिवाड़ी इलाके में मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दबिश दी गई. इस कार्रवाई में डालनवाला में रिटायर्ड फॉरेस्ट अधिकारी का हत्यारोपी 25000 का इनामी राहुल राज को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, राजस्थान के स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड कार्रवाई कर अभियुक्त को देहरादून लाया जा रहा है.

पढ़ें-देहरादून में जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पीड़ित पक्ष ने एसपी सिटी से लगाई गुहार

जहां उससे इस हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार हत्यारोपी राहुल राज मूल रूप से राजस्थान के जिला भरतपुर थाना डींग इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details