देहरादून: त्योहारी सीजन को देखते हुए देहरादून खाद्य सुरक्षा अथॉरिटी (Dehradun Food Safety Authority) की टीम ने दूध, पीनर, मावा और मिठाईयों की सैंपल की जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज FDA टीम ने नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर सहित कई इलाकों में सहारनपुर से दूध, पनीर और मावा लाने वाले वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया. इस दौरान 12 सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर राजकीय लैब भेजा गया.
दीपावली और त्योहारी सीजन में नकली दूध, पनीर जैसे खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए एफडीए टीम ने चेकिंग अभियान चलाया (FDA team launched checking campaign). इस कड़ी में नेहरू कॉलोनी के 6 नंबर पुलिया के पास सहारनपुर से आने रहे दूध वाहन चालक ने एफडीए टीम ने हमले का प्रयास किया. जिसके बाज FDA की टीम ने तत्काल पुलिस को मौके पर बुलाया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया.
मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने कहा कि सुबह सूचना मिली कि 6 नंबर पुलिया के पास एक मिल्क वैन खड़ी है. जिसके बाद फूड सेफ्टी विजिलेंस (Food Safety Vigilance) के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद रतूड़ी को मिल्क वैन रोकने के लिए 6 नंबर पुलिया में भेजा गया, लेकिन जैसे ही उन्होंने वाहन रोकने का प्रयास किया तो दूध सप्लायर ने उन पर हमला करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें:घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, ड्राइवर सिर पर आई गंभीर चोट