अल्मोड़ा/देहरादून:प्रदेश में देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं उनकी मुश्किलें भी बढ़ी. बारिश की वजह से कई शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. कई जगहों पर बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया था.
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में गुरुवार रात से ही तेज बारिश हो रही है. अल्मोड़ा शहर की सड़कों पर सुबह पानी ही पानी नजर आ रहा था. खत्याड़ी मोहल्ले में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया था. जिस कारण लोग घर में ही फंस गए थे. एसडीआरएफ की टीम में घरों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. तेज बारिश के कारण दुगलखोला मोहल्ले एक मकान की दीवार ढह गई थी. दीवार किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई.