देहरादून: देवभूमि के नाम से जाना जाने वाला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. कभी यह शहर लोगों से गुलजार हुआ करता था. बाजारों की रौनक देखते ही बनती थी, लेकिन इन दिनों मानो देहरादून की रौनक कही खो सी गई है. देश और दुनिया में शिक्षा नगरी के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शहर में आज वीरानी छायी हुई है, लेकिन आज से करीब एक महीने पहले ऐसा नहीं था. सामान्य दिनों में लोगों की चहलकदमी, वाहनों की आवाजाही और पर्यटकों की भीड़ शहर की रौनक में चार चांद लगाते थे.
इस विरानी का कारण देश और दुनिया में फैला कोरोना महामारी है, जिसकी वजह से पूरे विश्व में मानों कर्फ्यू लगा हो. इस महामारी ने इंसानों की गतिविधि, गाड़ियों की रफ्तार और विकास के पहिए पर ब्रेक लगा रखा है. जिसका प्रभाव साफ तौर पर देहरादून में भी दिख रहा है और इस सन्नाटे में यह शहर अपनी दास्तान खुद बयां कर रही है. आप भी सुनिए इस शहर की कहानी, शहर की ही 'जुबानी'...
मैं देहरादून हूं
मैं देहरादून हूं. शिक्षा नगरी के तौर पर सालों से अपनी पहचान बनाए रखने के साथ ही आज देश और दुनिया मे मुझे लोग उत्तराखंड की राजधानी के तौर पर भी जानते हैं. पिछले एक महीने से मैं खुद में एक बड़ा बदलाव देख रहा हूं. यह बदलाव है मुझमें पसरा सन्नाटा और मेरी यह सुनसान सड़कें. जो सामान्य दिनों में हमेशा ही इंसानों की चहलकदमी और वाहनों की आवाजाही से पटी रहती थी.
लॉकडाउन ने बदली तस्वीर
मैंने सुना है कि देश और दुनिया में इन दिनों भयंकर कोरोना महामारी फैली हुई है, जिसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. शायद यह बंदी का ही असर है कि आज देश और दुनिया के अन्य शहरों की तर्ज पर मेरी तस्वीर भी बदल चुकी है. जो सन्नाटा आज मुझ में पसरा हुआ है. यह मेरी वास्तविक तस्वीर बिल्कुल नहीं है, बल्कि मैं तो देश के उन चुनिंदा शहरों में से हूं. जहां हमेशा ही इंसानों की चहलकदमी जारी रहती है साथ ही 24 घंटे वाहन दौड़ते नजर आते हैं.
रास नहीं आ रहा यह दौर
सच कहूं तो बंदी का यह दौर मुझे बिल्कुल रास नहीं आ रहा. यह सन्नाटा और यह सुनसान पड़ी सड़कें देख कर मेरा दिल यानी घंटाघर यह सोचने को मजबूर हो गया है कि आखिर पहले कब मैंने इतना सन्नाटा देखा था ? यदि आप पहले कभी देहरादून नहीं आए हैं तो आप जरूर सोच रहे होंगे कि यह घंटाघर क्या है ? बता दूं कि यह एक षटकोणीय इमारत है जिसे अंग्रेजी शासनकाल के समय बनाया गया था. अपनी गगनचुंबी लंबाई की वजह से यह मेरी पहचान बन चुका है. इस घंटाघर को लोग मेरा दिल कहकर भी पुकारते हैं.