उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा, नकली शराब समेत एक आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने छापा मारकर नकली शराब बनाने वाले को गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से भारी मात्रा मे अवैध शराब बनाने का समान होलोग्राम, लेबल, खाली बोतल व देशी शराब बरामद की है.

Dehradun Crime News
देहरादून क्राइम न्यूज

By

Published : Dec 27, 2020, 9:35 PM IST

देहरादून:आबकारी विभाग द्वारा चल रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत रविवार को आबकारी विभाग की सेक्टर एक की टीम ने पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर के एक घर मे बनाई जा रही नकली शराब पर छापा मारा. टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम ने भारी मात्रा मे अवैध शराब बनाने का समान होलोग्राम, लेबल, खाली बोतल व देशी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

घर से नकली शराब बनने की उपकरण और सामान भी बरामद.

बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा चलाये अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पटेल नगर के एक घर मे भारी मात्रा में नकली देशी शराब बन रही है. सूचना मिलने के बाद सेक्टर एक कि टीम ने छापा मारा. टीम ने विक्की चौहान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी विक्की चौहान बेहद शातिर अपराधी है. कई बार जेल भी जा चुका है. इसे दिल्ली पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब 10 दिन पहले ही यहां सक्रिय हुआ था.

पढ़ें- हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग

जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल ने बताया कि आबकारी विभाग सेक्टर एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक होंडा सिटी कार और पल्सर बाइक सहित देशी शराब के साथ आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details