देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर जांच समिति बनाई गई है. इस समिति को अतिरिक्त समय देते हुए 10 दिन में जांच रिपोर्ट फाइल करने के आदेश जारी किए गए हैं. समिति शिक्षा विभाग में तबादलों में विसंगतियों की जांच कर रही है, जिस कारण इसकी समयावधि को बढ़ाया गया है.
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादलों के बाद विसंगतियों की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई. इस कमेटी को महीने के अंतिम दिन तक का समय दिया गया है. इससे पहले जांच कमेटी को 10 दिन के अंदर जांच पूरी करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन शिक्षा महकमे ने जांच कमेटी का समय बढ़ाते हुए इस माह के अंत तक जांच रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए हैं.