देहरादून: लोकसभा में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक पारित हो गया है. जिसके कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े तमाम डॉक्टरों में रोष है. आईएमए ने बिल के विरोध में बुधवार को सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक ओपीडी पूरी तरीके से बंद रखने का आह्वान किया है. IMA ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल-2019 के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
चिकित्सकों का कहना है कि राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इमरजेंसी को बंद नहीं रखा जाएगा लेकिन ओपीडी पूरी तरह से बंद की जाएगी. आईएमए के चिकित्सकों ने बुधवार सुबह 6 बजे से चौबीस घंटे तक ओपीडी कार्य बहिष्कार करते हुए सरकार के इस फैसले का विरोध करने की बात कही है. इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से भी समर्थन पत्र मांगा है.