देहरादून: वन विभाग जिले के वन क्षेत्रों में मौजूद अवैध मजारों पर कार्रवाई कर रहा है. चौंकाने वाली बात है कि देहरादून जिलाधिकारी सोनिका को इस बात का ही पता नहीं है कि जिले में ऐसी कितनी अवैध मजार या धार्मिक निर्माण हैं. बड़ी बात यह है कि सवाल पूछे जाने पर भी जिलाधिकारी इस पूरी कार्रवाई को वन विभाग पर ही छोड़ने की बातें करती हुई दिखाई दीं.
देहरादून में एक बार फिर मजारों पर वन विभाग की कार्रवाई चर्चाओं में है. कालसी डिवीजन में करीब 9 अवैध मजारों को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की गई है. हालांकि, अवैध मजारों को हटाने की यह संख्या और भी अधिक हो सकती है. धार्मिक निर्माण को हटाने से जुड़े मुद्दे कितने गंभीर होते हैं, यह सभी जानते हैं. लेकिन हैरत की बात यह है कि जब इन कार्रवाइयों पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका से पूछा गया तो वह इस मामले में सटीक जानकारी से अनभिज्ञ दिखाई दीं. जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि क्या जिले में वन विभाग द्वारा चिन्हित ऐसे अवैध धार्मिक निर्माण की संख्या की जानकारी प्रशासन को है तो, उस पर भी जिलाधिकारी अनभिज्ञ नजर आईं.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand Budget Session: गन्ना लेकर कांग्रेस का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन, सभी विधायक निलंबित