मसूरी:नगर पालिका परिषद के सभागार में जिला अधिकारी सी रविशंकर ने मसूरी की व्यवस्थाओं और विकास को लेकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी ने मसूरी के विकास को लेकर किए जाने वाले कामों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को हर महीने विकास कार्यों की समीक्षा करने की बात कही, जिससे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके. बैठक में अधिकारी बजट का रोना रोते हुए नजर आए.
DM ने की विकासकार्यों की समीक्षा बैठक. बैठक में जिलाधिकारी ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधीन पार्किंग के कार्य में धीमी गति को लेकर चिंता व्यक्त की. साथ ही एसडीएम को जल्द पार्किंग की प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि मसूरी में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- रुड़की: प्रधान हत्याकांड का हुआ खुलासा, शूटरों से कराई गई थी हत्या
जिलाधिकारी की ओर दिए गए दिशा-निर्देश
- मसूरी एसडीएम को अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई और वर्तमान की स्थिति को लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश.
- बर्फबारी के दौरान सड़कों के दोनों ओर जेसीबी तैनात करने के निर्देश.
- बर्फबारी के दौरान फंसे लोगों के लिए चाय-पानी-दूध सहित खाने पीने की व्यवस्था करने के निर्देश.
- गनहिल पर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश.
- देहरादून की तर्ज पर मसूरी में स्मार्ट वेंडिंग जोन का निर्माण करने के निर्देश.
- रोड साइड कंट्रोल एक्ट का अनुपालन कर सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश .
- नगरपालिका के रिकॉर्ड रूम से महत्वपूर्ण फाइल भी गायब होने पर जांच के आदेश.
- मसूरी में खुली सीवरेज पाइप लाइन को ठीक करने के निर्देश.
- सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को भी तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश.
- मसूरी बाटा घाट और सुआखोली में पुलिस चौकी बनाने की मांग.
- मसूरी गांधी चौक से कैंपटी जाने वाले मार्ग पर रतन होटल के पास संक्रिया मार्ग को खुलवाने को लेकर निर्देश.
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी के विकास को लेकर कई सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि मसूरी के कई सड़कों के किनारे पैराफिट और क्रॉस बैरियर न होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं, माल रोड पर दोपहिया वाहनों की स्पीड पर भी रोक लगाने की मांग की गई. जिससे दुर्घटनाओं को टाला जा सके. उन्होंने कहा कि मसूरी का विकास तभी संभव है जब सभी विभाग के अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर काम करें.