देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आवास पर दिल्ली से दो रिश्तेदार आने पर जिला प्रशासन द्वारा उनके सर्कुलर रोड वाले हिस्से पर होम क्वारंटाइन स्टीकर लगा दिया गया है. जिसमें 20 मई से 3 जून तक होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गये हैं. इस पर आज जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव का बयान सामने आया है.
जिला प्रशासन की मानें तो यह साधारण प्रक्रिया है. जो लोग बाहरी राज्यों से आते हैं, उनके घर पर होम क्वारंटाइन का स्टीकर लगाया जाता है. सतपाल महाराज के दो रिश्तेदारों के दिल्ली से लौटने के बाद यह कार्रवाई की गई है. सतपाल महाराज के आवास के दो तरफ गेट खुलते हैं. जिसमें सर्कुलर रोड वाले गेट पर नोटिस लगाया गया है. इस गेट से उनके स्टाफ, सेवक और बाहरी लोगों के प्रवेश के साथ ही कार्यालय का स्टाफ, गेस्ट रूम और किचन की व्यवस्था है.