देहरादूनःजिलाधिकारी सोनिका सिंह ने वर्चुअली जिले के दूरस्थ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निस्तारण के लिए ई-चौपाल का शुभारंभ किया. इस मौके पर डीएम ने कालसी विकासखंड के अंतर्गत तिलवाड़ी पंचायत घर में पहुंचे फरियादियों से ई-चौपाल के माध्यम से संवाद किया. साथ ही उनकी समस्याओं सुनी और निराकरण किया.
देहरादून डीएम सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) ने ई-चौपाल के माध्यम से जिले के कालसी विकासखंड के ग्राम पंचायत तिलवाड़ी के पंचायत में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. इस ई-चौपाल में 18 शिकायतें मिली. जिनमें जिला पंचायत की 5, जल संस्थान की 3, पशुपालन 1, राजस्व विभाग 3, स्वास्थ्य विभाग 2, शिक्षा विभाग 1, स्वजल विभाग, तहसील कालसी और पंचायती राज विभाग से संबंधित 2 कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग 1 शिकायत मिली. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.
देहरादून डीएम ने लगाई ई चौपाल. ये भी पढ़ेंः CM धामी ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक, रुद्रप्रयाग में कीवी उत्पादन पर जोर डीएम सोनिका ने बताया कि संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ई-चौपाल में जो भी शिकायतें मिली हैं, उनका जल्द निस्तारण करें. साथ ही सभी शिकायतों को जिलाधिकारी कार्यालय के शिकायत पटल पर अंकित करने के निर्देश दिए, ताकि शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा सके. डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि रोस्टर बनाते हुए दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए ई-चौपाल के साथ-साथ बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया जाए. जिसमें संबंधित विभागों को भी शामिल करें.
जिससे लोगों की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही विभिन्न प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य जांच, पेंशन आदि को मौके पर ही बनाया जा सके. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा सके. वहीं, कालसी से ई चौपाल (E Choupal in Kalsi) का संचालन विकासनगर एसडीएम सौरभ असवाल (Vikasnagar SDM Saurabh Aswal) और जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया.