देहरादूनःजिलाधिकारी सोनिका सिंह ने शनिवार को नगर निगम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक एमएनए, कर निरीक्षक समेत कुल 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद जिलाधिकारी ने इन कर्मचारियों के सीएल में कटौती करते हुए स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
DM सोनिका ने किया नगर निगम का निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद मिले कर्मचारी, मांगा स्पष्टीकरण - देहरादून डीएम
DM Sonika Singh inspection देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने नगर निगम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. डीएम ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 16, 2023, 10:54 PM IST
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने नगर निगम में मौजूद लोगों से बात करते हुए उनकी समस्याएं जानी और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सेक्शन, रिकॉर्ड रूम में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर को चेक करते हुए कर्मचारियों के नाम बोलते हुए उनकी उपस्थिति जांची. जबकि फील्ड में गए कर्मचारियों की वीडियो कॉल के माध्यम से फील्ड में मौजूदगी देखी. वीडियो कॉल के माध्यम से उन्होंने फील्ड में गए कर्मचारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःविजिलेंस ने पावर हाउस के टेक्निकल असिस्टेंट को रिश्वत लेते दबोचा, घर समेत ठिकानों पर भी छापेमारी
जिलाधिकारी सोनिका का कहना है कि आज नगर निगम का निरीक्षण करते हुए उन्हें 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों को हिदायत दी गई है कि कार्यालय में समय पर आएं और जो कार्य उनको दिए गए हैं, उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि जहां स्ट्रीट लाइटें लगी हैं. वे खराब ना हो और यदि खराब होती हैं तो ऐसी सूरत में स्ट्रीट लाइटों को तुरंत ठीक किया जाए. इसके अलावा हर वार्ड में कूड़ा उठान करने और रोजाना मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं.