देहरादून:कोरोना काल के कारण इस साल देहरादून में नए साल पर होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन ने राहत देते हुए आदेश जारी किया है कि नए साल के आयोजन के लिए होटल में पहले से जिन लोगों ने बुकिंग कराई है, वह कोरोना गाइडलाइन के तहत पार्टी कर सकते हैं. हालांकि, इसमें भी डीजे डांस और समूह में एकजुट होने की अनुमति नहीं होगी.
जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए गए हैं कि कोरोना सक्रमण की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें, कई लोगों ने 15 दिन पहले ही पर्यटकों ने मसूरी और देहरादून में होटल के कमरे बुक कराए थे और 24 तारीख को जिलाधिकारी ने होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया था. ऐसे में जिन लोगो ने आदेश आने से पहले होटलों में बुकिंग कराई थी वह लोग और होटल संचालक असमंजस की स्थिति में थे.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल के आयोजन के लिए होटल में पूर्व आरक्षित या फिर ऐसे लोग जिनके रूम पहले से बुक हैं. वही नए साल का जश्न मना सकेंगे. लेकिन इसमे भी डीजे डांस व समूह में एकजुट होने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही कोविड-19 संक्रमण रोकने की दिशा में जिलाधिकारी ने ये आदेश किये हैं. जिलाधिकरी ने बताया कि लापरवाही या नियमों के उल्लंघन पर संबंधित होटल स्वामी जिम्मेदार होगा.