उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून DM ने होटल संचालकों को दी राहत, नए साल पर जश्न मनाने की सशर्त मंजूरी - नए साल पर सेलिब्रेशन

देहरादून जिला प्रशासन ने उन होटल संचोलकों और पर्यटकों को राहत दी है, जिन्होंने 24 दिसंबर से पहले नए साल के जश्न के लिए होटल के कमरे बुक करा लिए थे. जिला प्रशासन की नई गाइड लाइन के मुताबिक, सशर्त जश्न मनाने की अनुमति दी है.

Celebration on New Year 2021
देहरादून न्यू इयर

By

Published : Dec 29, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 7:54 PM IST

देहरादून:कोरोना काल के कारण इस साल देहरादून में नए साल पर होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन ने राहत देते हुए आदेश जारी किया है कि नए साल के आयोजन के लिए होटल में पहले से जिन लोगों ने बुकिंग कराई है, वह कोरोना गाइडलाइन के तहत पार्टी कर सकते हैं. हालांकि, इसमें भी डीजे डांस और समूह में एकजुट होने की अनुमति नहीं होगी.

जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए गए हैं कि कोरोना सक्रमण की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें, कई लोगों ने 15 दिन पहले ही पर्यटकों ने मसूरी और देहरादून में होटल के कमरे बुक कराए थे और 24 तारीख को जिलाधिकारी ने होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया था. ऐसे में जिन लोगो ने आदेश आने से पहले होटलों में बुकिंग कराई थी वह लोग और होटल संचालक असमंजस की स्थिति में थे.

देहरादून जिलाधिकारी ने जारी की नई गाइडलाइन.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल के आयोजन के लिए होटल में पूर्व आरक्षित या फिर ऐसे लोग जिनके रूम पहले से बुक हैं. वही नए साल का जश्न मना सकेंगे. लेकिन इसमे भी डीजे डांस व समूह में एकजुट होने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही कोविड-19 संक्रमण रोकने की दिशा में जिलाधिकारी ने ये आदेश किये हैं. जिलाधिकरी ने बताया कि लापरवाही या नियमों के उल्लंघन पर संबंधित होटल स्वामी जिम्मेदार होगा.

पढ़ें- कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान

नए साल के जश्न से पहले संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय देहरादून की ओर से सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. यह अभियान जनवरी माह के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा. इसके तहत परिवहन विभाग की टीम विशेषकर अंतरराज्यीय सीमाओं जैसे आशा रोड़ी चेकपोस्ट, शिमला बायपास और हरिद्वार बायपास रोड पर सघन चेकिंग अभियान के लिए तैनात कर दी गई है.

संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ने शुरु किया सघन चेकिंग अभियान.

आरटीओ (प्रवर्तन) देहरादून संदीप सैनी ने बताया कि उन वाहन चालकों पर विशेष नजर बनाए रखेगी जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे. इसमें विशेषकर रैश ड्राइविंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले या फिर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 29, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details