देहरादूनःआगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस साल 15 अगस्त को पुलिस लाइन में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन होना है. समारोह में शामिल होने के लिए आम जनता को जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. साथ ही कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले प्रथम 200 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा.
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजन स्थल पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, लोनिवि, सूचना नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम जनता को जिला प्रशासन की वेबसाइट https://dehradun.nic.inऔर https://dehradun.nic.in/document/registration-of-passes-for-state-level-function-of-independence-day15-august-2021 पर पंजीकरण कराना होगा.
ये भी पढ़ेंःचमोली आपदा: कई पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, HC ने सरकार से भरण-पोषण देने को कहा