देहरादूनः जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. डीएम को मौके पर देख आपदा कंट्रोल रूम के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कंट्रोल रूम में ड्यूटी के बजाय छुट्टी पर चल रहे दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए. साथ ही आपदा कंट्रोल रूम की खामियों को जल्द दूर करने को कहा और हर एक घंटे में आपदा की इनपुट रिपोर्ट भी लेने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम के निरीक्षण में कुछ खामियां पाई गई, जिन्हें दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके लिए अधिकारियों को एक हफ्ते का समय दिया है. निरीक्षण के दौरान डीएम को कंट्रोल रूम में ड्यूटी चार्ट नहीं मिला. ऐसे में ड्यूटी चार्ट लगाने को भी कहा गया. साथ ही कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है, उनकी ड्यूटी निरंतर समय के लिए यानी 15-15 दिन की लगे. ताकि कर्मचारियों को दिक्कत न हो. इससे आम जनता को जानकारी लेने में आसानी होगी.
डीएम के निरीक्षण में मिली खामियां. ये भी पढ़ेंःCM से मिलने नहीं दिया तो रो पड़ी आपदा प्रभावित महिला, आखिर हुई मुलाकात
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक हर दो घंटे में आपदा की जानकारी मिल रही थी, लेकिन अब 12 बजे के बाद हर एक घंटे में आपदा कंट्रोल रूम से जानकारी ली जाएगी. साथ ही कहा कि कंट्रोल रूम में स्टाफ की कमी है तो, उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
आपदा प्रबंधन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आपदा कंट्रोल रूम को ऐसी स्थिति में होना चाहिए कि यदि कहीं कोई घटना घटती है तो नजदीकी क्षेत्र में 20 मिनट और दूरस्थ क्षेत्र में जितनी जल्दी हो सके रेस्क्यू टीम मौके पर पंहुचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दें.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदा में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा, CM का ऐलान
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनपदवासियों से अपील की कि उनके क्षेत्र में घटित होने वाले घटनाओं की सूचना आपदा परिचालन केंद्र में दें. आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम के नंबर 0135-2726066, 2626066 और टोल फ्री नंबर- 1077पर सूचना दें. ताकि जल्द दुर्घटना प्रणाली (आईआरएस) के माध्यम से आपदा की संवेदनशीलता को कम से कम किया जा सके.