उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की किल्लत को लेकर देहरादून डीएम ने की बैठक, तेल कंपनियों को दिए निर्देश

इन दिनों उत्तराखंड के कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की किल्लत चल रही है. हालांकि, प्रशासन इस तरह के मामलों को ज्यादा अफवाह बता रहा है. वहीं, मंगलवार को देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Dehradun DM R Rajesh Kumar
Dehradun DM R Rajesh Kumar

By

Published : Jun 14, 2022, 6:55 PM IST

देहरादून: पेट्रोल और डीजल की किल्लत को लेकर जिले में जो अफवाह फैलाई जा रही है, उसे देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने गंभीरता से लिया. देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने एचपीसीएल, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों को जनपद में तेल आपूर्ति को गंभीरता से लेने और डिस्ट्रिक कॉर्डिनटर एचपीसीएल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और भारत पेट्रोलियम को प्रत्येक रिटेल आउटलेट के स्टॉक, उठान और वितरण की दैनिक सूचना जिला पूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बता दें कि देहरादून में रविवार से एचपी के कई पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं के बोर्ड लगे हुए हैं. पंपों पर तेल नहीं मिलने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, डिपू से सप्लाई में दिक्कत आने के कारण पेट्रोल पंप पर तेल की किल्लत हो रही है.
पढ़ें-हरिद्वार में 'पेट्रोल-डीजल खत्म' होने की अफवाह आग की तरह फैली, तेल भरवाने के लिए मची मारामारी

एचपी के अलावा एसआर और रिलायंस के पंपों पर भी तेल की किल्लत हो रही है. पंपों की डिमांड के अनुरूप तेल नहीं मिल पा रहा है. बैठक में जिलाधिकारी ने एचपीसीएल के डीजीएम रिटेल से एचपीसीएल के कुछ पेट्रोल पंप पर सोमवार को हुई तेल किल्लत का कारण पूछा, जिस पर उन्होंने बताया कि डिपो से पूर्ण सप्लाई वाहन समय से न पहुंच पाने के कारण यह स्थिति बनी.

जिस पर जिलाधिकारी ने सभी तेल कम्पनियों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो. साथ ही सप्लाई चेन व्यवस्थित रखें. साथ ही पेट्रोल की किल्लत संबंधी भ्रामक सूचना देने वाले आउटलेट पर अपने स्तर से कार्रवाई करें. भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details