मसूरीः देहरादून डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मसूरी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ माल रोड समेत पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन कराने को कहा. वहीं, डीएम और एसएसपी के दौरे के मद्देनजर अधिकारियों को पर्यटकों की भीड़ होने से व्यवस्था दुरुस्त करने में पसीना बहाना पड़ा. इस दौरान डीएम राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मुख्य चौक से लेकर माल रोड तक व्यवस्था को दुरुस्त कराने में हाथ-पैर फूल गए. जहां मसूरी के मुख्य चौक लाइब्रेरी की कमान सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने संभाली तो वहीं, माल रोड की व्यवस्था नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के जिम्मे रही, लेकिन वीकेंड होने के चलते पर्यटकों के भीड़ के बीच व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करना टेड़ी खीर साबित हुआ.
ये भी पढ़ेंःदेर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!
डीएम आर राजेश कुमार ने कहा कि यह पुलिस और प्रशासन का संयुक्त कोरोना जागरुकता निरीक्षण है. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनका चालान भी किया जा रहा है. इस अभियान का मकसद जनता को जागरूक करना है. ताकि कोरोना से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि मसूरी में काफी समस्याएं हैं, जिससे निपटने के लिए एक प्लान बनाया जा रहा है. जिस पर दो बैठकें हो चुकी है. वहीं, मुख्य सचिव का भी निर्देश है कि इस पर ठोस रणनीति बनाई जाए.
अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर DM सख्तःडीएम कुमार ने कहा कि कई स्थानों पर बिजली के पोल और बैरियर है. जिन्हें हटाया जा सकता है. इस पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने मसूरी में अतिक्रमण, अवैध निर्माण और खनन पर बोलते हुए कहा कि यह मसूरी के लिए नासूर बन गया है. इस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस प्रशासन व पालिका कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी.