उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने किया तहसील का औचक निरीक्षण, तहसीलदार सदर को दी चेतावनी - Dehradun DM R Rajesh Latest News

देहरादून डीएम ने आज तहसील का निरीक्षण किया. इस गौरान उन्होंने तहसीलदार सदर को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

dehradun-dm-r-rajesh-inspected-the-tehsil
DM आर राजेश ने किया तहसील का औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 23, 2021, 8:26 PM IST

देहरादून: आज जिलाधिकारी आर राजेश ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा सभी विभाग तत्काल अपनी कार्यप्रणाली और रीति-नीति में परिवर्तन लायें. इस दौरान उन्होंने कर्मचारी उपस्थिति पंजिका को चेक करते समय कर्मचारियों की उचित तरीके से उपस्थिति दर्ज न होने पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों की परेड भी करवाई.

आज तहसील सदर में औचक निरीक्षण में तहसील कॉम्प्लेक्स में सामान्य नागरिकों को दी जाने वाली रोजमर्रा की सर्विस डिलीवरी गुणवत्ता, कर्मचारियों की उपस्थिति, तहसील द्वारा बनाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों की पेंडेंसी, साफ-सफाई, सीटिंग अरेंजमेंट इत्यादि व्यवस्थाओं को चेक किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को सख्त चेतावनी दी कि तत्काल तहसील की कार्यप्रणाली में जल्द सुधार करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-नए नेता विपक्ष प्रीतम बोले- हरीश रावत नहीं CM चेहरा, सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

निरीक्षण के दौरान कर्मचारी उपस्थिति पंजिका को चेक करते समय कर्मचारियों की उचित तरीके से उपस्थिति दर्ज न होने पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों की परेड करवाई. साथ ही उन्होंने तहसीलदार को सख्त निर्देश दिये कि उपस्थिति पंजिका को नियमित रूप से चेक किया जाए. साथ ही वे प्रतिदिन कर्मचारियों की उपस्थिति का विवरण उनको वाट्सएप पर भेजें.

पढ़ें-नए नेता विपक्ष प्रीतम बोले- हरीश रावत नहीं CM चेहरा, सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

डीएम ने कहा जो कर्मचारी फील्ड में जाते हैं, उनका विवरण भी उपस्थिति पंजिका में दर्शाया जाए. मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र, उत्तजीवी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र इत्यादि की पेंडेंसी (बैकलाॅग) चेक करते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को शीघ्रता से पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा विभिन्न पैनल पर बैठने वाले कर्मचारियों का नाम, मोबाइल नंबर और क्षेत्र लिखा होना चाहिए. साथ ही एंट्री गेट पर भी सभी कर्मचारियों का नाम, कार्यक्षेत्र और मोबाइल नंबर लिखा होने चाहिए, ताकि जनता को स्पष्ट जानकारी मिल सके.

पढ़ें-स्पीकर अग्रवाल ने CM से की चारधाम यात्रा खोलने की मांग, राहत पैकेज के लिए जताया आभार

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया की तहसील परिसर की खराब लिफ्ट के सम्बन्ध में तत्काल एमडीडीए और हुडा के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. साथ ही पेयजल, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने को भी कहा गया है. तहसीलदार सदर को आज दिये गये सभी निर्देशों का फॉलोअप करते हुए उन पर अमल करने की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details