देहरादून: आज जिलाधिकारी आर राजेश ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा सभी विभाग तत्काल अपनी कार्यप्रणाली और रीति-नीति में परिवर्तन लायें. इस दौरान उन्होंने कर्मचारी उपस्थिति पंजिका को चेक करते समय कर्मचारियों की उचित तरीके से उपस्थिति दर्ज न होने पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों की परेड भी करवाई.
आज तहसील सदर में औचक निरीक्षण में तहसील कॉम्प्लेक्स में सामान्य नागरिकों को दी जाने वाली रोजमर्रा की सर्विस डिलीवरी गुणवत्ता, कर्मचारियों की उपस्थिति, तहसील द्वारा बनाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों की पेंडेंसी, साफ-सफाई, सीटिंग अरेंजमेंट इत्यादि व्यवस्थाओं को चेक किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को सख्त चेतावनी दी कि तत्काल तहसील की कार्यप्रणाली में जल्द सुधार करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-नए नेता विपक्ष प्रीतम बोले- हरीश रावत नहीं CM चेहरा, सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव
निरीक्षण के दौरान कर्मचारी उपस्थिति पंजिका को चेक करते समय कर्मचारियों की उचित तरीके से उपस्थिति दर्ज न होने पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों की परेड करवाई. साथ ही उन्होंने तहसीलदार को सख्त निर्देश दिये कि उपस्थिति पंजिका को नियमित रूप से चेक किया जाए. साथ ही वे प्रतिदिन कर्मचारियों की उपस्थिति का विवरण उनको वाट्सएप पर भेजें.