देहरादून: शिक्षक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जनपद को साक्षर बनाने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका नाम पढ़ो दून, बढ़ो दून रखा है. इस कार्यक्रम के तहत जिले भर में कराए गए सर्वे के आधार पर अभी तक 19 हजार 122 लोगों को चिन्हित किया गया है. साथ ही 26 जनवरी तक पूरे जनपद को साक्षर करने का लक्ष्य भी इस कार्यक्रम के जरिये निर्धारित किया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अधिकतर बिना साक्षर वाले लोग अधिक उम्र के हैं. हमारा प्रयास है कि अगले 26 जनवरी तक इन सभी लोगों को साक्षर बनाया जाए. तभी जनपद पूर्ण रूप से साक्षर हो सकेगा. पोर्टल के जरिये एक व्यक्ति अधिकतम 5 लोगों को साक्षर कर पाएगा. इसमें भारत सरकार की तरफ से तीन महीने का कोर्स होता है. इस प्रयास में हमारे मुख्य विकास अधिकारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इसका सर्वे किया है.