देहरादून: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन अहतियातन कदम उठा रहा है. साथ ही कोरोना का असर त्योहारी सीजन पर साफ देखा जा रहा है. जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना के चलते आगामी त्योहारों सीजन पर होने वाले आयोजनों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने आयोजन स्थलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान बनाए जाने वाले आयोजन स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग,सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता रखी जाएगी. साथ ही स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे.
पढ़ें-जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी