उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम ने लिया स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का जायजा, व्यापारियों ने गिनाई समस्याएं

देहरादून डीएम ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 11, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 10:48 AM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. इसी के तहत जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

मौके पर सभी अधिकारियों ने डीएम आशीष श्रीवास्तव को कार्यों की अपडेट दी. इस दौरान डीएम निर्माण कार्य से असंतुष्ट नजर आए. उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

डीएम ने लिया स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का जायजा

पलटन बाजार के व्यापारियों ने भी स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. व्यापारियों का मानना है कि स्मार्ट सिटी का काम काफी सुस्त चाल से चल रहा है. उनका कहना है कि बाजारों की बनी नालियों को फिर से बनाया जा रहा है.

नालियों के बीच पाइप लाइन डाली गई है. इससे नालियों का पानी रुकेगा और दुकानों में जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नाले के ऊपर जो स्लैब डाले गए हैं. वह इतने भारी हैं कि वह एक-दो आदमियों से नहीं उठाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः टिहरी बांध विस्थापितों को मिलेगा 83 लाख तक का मुआवजाः धन सिंह नेगी

वहीं डीएम आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी का काफी काम पूरा हो चुका है. यूपीसीएल का भी टेंडर हो गया है. उन्होंने भी अंडरग्राउंड कार्यों का सर्वे शुरू कर दिया गया है. इस समय कार्य काफी तेजी से चल रहा है. अब कोतवाली से आगे लक्खीबाग चौकी पर काम शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Jun 11, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details