उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए DM ने की बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित - देहरादून कोरोना संक्रमण की रोकथाम

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों जरूरी निर्देश दिए हैं.

Dehradun Latest News
देहरादून कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 1, 2020, 9:58 AM IST

देहरादून:जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है.

जिलाधिकारी ने सभी अपर जिलाधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में अन्य राज्य एवं जनपदों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जनपद की सीमाओं पर प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग कि जाए. इस दौरान जिन व्यक्तियों का तापमान अधिकतम पाया जाता है, ऐसे व्यक्तियों को सैंपलिंग के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधकों से मिलकर जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संस्थानों में सैंपलिंग करवाने और आइवरमेक्टिन दवा भी वितरित करवाने के निर्देश दिये हैं.

इसके साथ ही प्रभावी सर्विलांस के साथ प्राइमरी कान्टेक्ट को हाई रिस्क श्रेणी रखते हुए सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही जिन व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सैंपल लिए गये हैं. उनकी ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है या फोन नहीं लग रहा है. ऐसे में उनका संबंधित लैब से पता और पूरी जानकारी लेकर उनको ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- महेश नेगी यौन शोषण मामला: जांच टीम ने विधायक हॉस्टल के कमरे से जुटाए सबूत

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी रूप से संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडेय द्वारा कुलहाल और धर्मावाला बॉर्डर पर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और आने वाले व्यक्तियों से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details