देहरादून:जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है.
जिलाधिकारी ने सभी अपर जिलाधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में अन्य राज्य एवं जनपदों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जनपद की सीमाओं पर प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग कि जाए. इस दौरान जिन व्यक्तियों का तापमान अधिकतम पाया जाता है, ऐसे व्यक्तियों को सैंपलिंग के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधकों से मिलकर जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संस्थानों में सैंपलिंग करवाने और आइवरमेक्टिन दवा भी वितरित करवाने के निर्देश दिये हैं.