देहरादून:राजधानी समेत जनपद के अन्य हिस्सों में बच्चों को भीख मांगते हुए देखना या फिर किसी भी तरह की मजदूरी करते हुए देखना अब आम बात हो चली है. ऐसे में जनपद में बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से जिला टास्क फोर्स समिति को सख्त दिशा-निर्देश दिये गए हैं.
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग, पुलिस विभाग और समिति के सदस्यों को सख्त दिशा निर्देश दिये हैं. जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि जनपद में कहीं भी कोई बच्चा भिक्षावृत्ति या मजदूरी करते पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से आपसी समन्वय से बच्चे को रेस्क्यू किया जाए. साथ ही अभिभावक द्वारा बच्चे से भिक्षावृत्ति या बाल मजदूरी क्यों कराई जा रही है, इसका पता लगाया जाए.