देहरादून:राजधानी दून के नेशविला रोड व पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं. 15 दिन में जांच पूरी करने की समय सीमा तय की गई है.
गौर हो कि जहरीली शराब पीने से इन दो इलाकों में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
DM ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश. पढ़ें- देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 4 की हालात नाजुक
इस घटना के बाद शासन-प्रशानस और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने जिलेभर में धरपकड़ शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घोंचू, पंकज, गौरव, राजा और विशाल नाम के माफिया पथरिया पीर में जहरीली शराब का कारोबार कर रहे हैं. अबतक पुलिस ने शराब माफिया गौरव की मां को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य लोगों की धरपकड़ जारी है.
मौके पर पहुंचे सीओ सीटी शेखर सुयाल ने बताया कि जो लोग अस्तपाल में भर्ती उन्हें हायर सेंटर भेजा जा रहा है. अभी मामले की जांच की जा रही है. सभी मौते कैसे हुए इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता लग पाएगा. अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, स्थानीय लोगों में इन मौतों से काफी आक्रोश है. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग की है.