देहरादून: जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने राजधानी की मलिन बस्तियों का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां फैली गंदगी को नगर निगम को हटाने के निर्देश दिए. साथ ही बिंदाल पुल के पास बनी मलिन बस्तियों के पास नदी में कूड़ा कचरा देख डीएम ने सिचाई विभाग के एचओडी को फोन कर नियमित सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने आज गांधीग्राम मलिन बस्ती और बिंदाल पुल चकराता रोड स्थित मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बरसाती सीजन में नदी किनारे मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली. साथ ही नगर निगम को नदियों से लगी मलिन बस्तियों की सुरक्षा के लिए पुल के नीचे और आसपास साफ सफाई करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:खनन नीति पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
उन्होंने पुल के नीचे फंसने वाले प्लास्टिक और कूड़े को नियमित अंतराल पर उठाने के निर्देश दिए. ताकि नदी का बहाव अवरूद्ध ना हो.इसके अलावा नगर निगम और एसडीएम सदर को मलिन बस्तियों के संबंध में तत्कालिक और दीर्घकालिक प्लान बनाने के भी निर्देश दिए.
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि नदी के आसपास बसे हुए बस्तियों की स्थिति काफी दयनीय है. यहां पर काफी मात्रा में कूड़ा कचरा जमा है. नगर निगम को साफ सफाई के निर्देश दिया गया हैं. नदी के अंदर साफ सफाई समय से होनी चाहिए. क्योंकि हर साल बरसात में नदियों में पानी आता है और जब पानी का लेवल बढ़ जाता है तो तब हम एक्शन मोड में आते है. इसलिए हमें पहले से ही नदियों की सफाई रखनी है.