देहरादून: uउत्तराखंड बोर्ड एग्जाम रद्द होने की खबर को लेकर देहरादून जिलाधिकारी ने अफवाह करार दिया है. दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया में बोर्ड एग्जाम स्थगित किए जाने की खबर वायरल हुई थी. जिसे लेकर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने साफ किया है कि इस पर सरकार फैसले लेगी. वहीं डीएम ने कहा कि हमारे स्तर पर अभी तक बोर्ड एग्जाम को लेकर कोई निर्देश नहीं आए हैं.
बता दे कि, प्रदेश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और बारहवीं की परीक्षा 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. अब शासन ने उत्तराखंड बोर्ड की नॉन कोर (जैसे भाषा और कला आदि विषयों) की परीक्षा को रद्द करने और कोर विषयो (जैसे विज्ञान और गणित आदि विषयों) की परीक्षाएं लॉकडाउन खुलने के बाद कराने का निर्णय लिया है. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक अभी तक इसका आदेश जारी नहीं हुआ है.