उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं का किया निस्तारण - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

देहरादून जिलाधिकारी कोरोना संकट के बीच जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी ने आज 18 फरियादियों की समस्याओं को सुना.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Jun 18, 2020, 4:01 PM IST

देहरादून: करीब तीन महीने बाद आज जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. जिसमें करीब 18 फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आए. जिलाधिकारी ने मौके पर ही समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही आने वाले लोगों का मोबाइल नंबर भी लिखा जा रहा हैं, जिससे उनकी समस्या पर कोई भी एक्शन होता है तो उन्हें मोबाइल नंबर पर अवगत कराया जा सके. वहीं फरियादियों का का पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है, जाकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके.

कोरोना संकट के बीच देहरादून DM ने लगाया जनता दरबार.

बता दें, जिलाधिकारी जनता दरबार में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 25-25 समस्याएं सुनीं जाएंगी. समस्या बताने के लिए लोगों को एक दिन पहले 0135-2622389 नंबर पर कॉल करके आवेदन का करना होगा. जिलाधिकारी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोगों की समस्या को सुनने का काम करेंगे. इस दौरान एसओपी के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

पढे़ं- नेपाल के सैन्य अधिकारियों ने किया सीमा का दौरा, हलचल पर भारतीय सेना की पैनी नजर

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों का करीब 3 महीने से आना बंद हो गया था. इसलिए उन्होंने जनता दरबार की व्यवस्था शुरू की है. जनता दरबार में आने के लिए लोगों को एक दिन पहले समय लेना होता है. उन्होंने बताया कि आज जनता दरबार मे 18 लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया. उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारी को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details