देहरादून: करीब तीन महीने बाद आज जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. जिसमें करीब 18 फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आए. जिलाधिकारी ने मौके पर ही समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही आने वाले लोगों का मोबाइल नंबर भी लिखा जा रहा हैं, जिससे उनकी समस्या पर कोई भी एक्शन होता है तो उन्हें मोबाइल नंबर पर अवगत कराया जा सके. वहीं फरियादियों का का पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है, जाकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके.
बता दें, जिलाधिकारी जनता दरबार में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 25-25 समस्याएं सुनीं जाएंगी. समस्या बताने के लिए लोगों को एक दिन पहले 0135-2622389 नंबर पर कॉल करके आवेदन का करना होगा. जिलाधिकारी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोगों की समस्या को सुनने का काम करेंगे. इस दौरान एसओपी के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना अनिवार्य होगा.