उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड से मौत का आंकड़ा पोर्टल पर नहीं हुआ अपडेट, DM ने दी सफाई - dehradun DM clarifies for not updating covid patients death

रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड-19 केंद्र में इस बार अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है. लेकिन मरने वाले मरीजों की संख्या को सरकारी पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट नहीं किया जा रहा.

covid death portal
पोर्टल पर नहीं हुआ अपडेट

By

Published : May 18, 2021, 6:17 PM IST

देहरादून: कोविड अस्पतालों के बाद अब कोविड केयर केंद्र में भी मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. जिले के सबसे बड़े रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड-19 केंद्र में इस बार अब तक 27 मरीजों की मौत हो चुकी है. हैरत की बात यह है कि मरने वाले मरीजों की संख्या को सरकारी पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट नहीं किया जा रहा.

बता दें कि रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले साल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर कोविड-19 सेंटर बनाया गया था. इस बार भी मरीजों की संख्या बढ़ने पर आइसोलेशन के रूप में इसे दोबारा से शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें:ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए बताया कि बहुत सारे अस्पतालों में जिस समय कोरोना के मामले अधिक आ रहे थे, उनकी प्राथमिकता मरीजों को बचाने की थी. जिसके चलते कुछ अस्पतालों ने आंकड़े पोर्टल पर अपडेट नहीं किये हैं. लेकिन अब अस्पतालों को निर्देशित किया जा चुका है और जिन अस्पतालों ने अपडेट नहीं किया है, उनको अपडेट करने के लिए कहा गया है.

हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में पोर्टल अपडेट हो जाएगा. इसके बाद भी अगर किसी अस्पताल द्वारा पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया या किसी कर्मचारी ने इस मामले में लापरवाही बरती होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details