देहरादून: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सीएमओ को कोविड-19 संक्रमण के उपचार के लिय अधिकृत संबंधित चिकित्सालयों में बेड बढ़ाने और सैंपलिंग टेस्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने सभी कोविड अस्पतालों के डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि वे 24 घंटे पहले ऑक्सीजन की मांग भेजे, ताकि समय से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. जिससे चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कमी ना हो. जिलाधिकारी ने देहरादून के निजी अस्पताल एचआईएचटी, एसएमआई, सीएमआई, मैक्स, सिनर्जी, अरिहंत और वेलमेड में कुल क्षमता का 70 प्रतिशत बेड कोविड-19 संक्रमितों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने सीएमओ को सीएससी विकासनगर के माध्यम से लेहमन अस्पताल में और सीएससी सहसपुर के जरिये से सुभारती और आरोग्यधाम अस्पताल में एंटीजन और आरटी-पीसीआर टेस्ट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. साथ ही जनपद में सैंपल टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए निजी लैब्स को भी अनुमति दी गई है.