उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के नए जिलाधिकारी ने लिया चार्ज, अफसरों और कर्मचारियों को दी ये नसीहत - देहरादून नवनियुक्त जिलाधिकारी समाचार

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि देहरादून डीएम ऑफिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कॉर्डिनेशन का खास खयाल रखेगा. बिंदाल और रिस्पना नदियों को बेहतर करने की बात भी कही.

dehradun dm ashish srivastava news, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव देहरादून न्यूज
जिलाधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश.

By

Published : Feb 1, 2020, 10:51 PM IST

देहरादून: नवनियुक्त जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून जनपद की कमान संभालते ही अधिकारियों को समय से काम करने की नसीहत दी है. जिलाधिकारी ने कहा कि देहरादून डीएम ऑफिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कॉर्डिनेशन का खास खयाल रखेगा.

इसके साथ ही एमडीडी और स्मार्ट सिटी की तरह फाइल्स का काम समय से करने पर भी फोकस किया जाएगा .यही नहीं विभागों की समीक्षा के जरिए सभी सेक्टर्स पर पूरी तरह योजनाओं के काम तेजी से हों इसपर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दून स्मार्ट सिटी है इसलिए दून कलेक्ट्रेट भी स्मार्ट होगा.

जिलाधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड योगा ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर को मिला कल्पना चावला एक्सीलेंस अवॉर्ड

उन्होंने कहा कि बिंदाल और रिस्पना नदियों को बेहतर किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें 2 साल से ज्यादा का टाइम हो चुका है स्मार्ट सिटी और एमडीडीए को देखते हुए ऐसे में जनपद को समझना मुश्किल नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details